

जन्म तिथि : गुरूवार भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी (बहुला चौथ ), वि. सं. 1973, तदनुसार 17 अगस्त, 1916 ई.
जन्म स्थान : गोकुलपुरा, आगरा (ननिहाल में)
पिता: राजाराम नागर माता: विद्यावती नागर
शिक्षा: हाई स्कूल (1934)
प्रथम रचना : दिसंबर, 1928 में आनन्द पाक्षिक में प्रकाशित कविता
विवाह: प्रतिभा (मूल नाम सावित्री देवी उर्फ़ बिट्टो ) के साथ 31 जनवरी, 1932
नौकरी: 'आल इंडिया यूनाइटेड एश्योरेंस कम्पनी' के लखनऊ कार्यालय में 18 दिनों तक डिस्पैचर की नौकरी की। सन 1939 में नवलकिशोर प्रेस के प्रकाशन विभाग तथा माधुरी के सम्पादकीय विभाग में अवैतनिक सेवा। 7 दिसम्बर, 1953 से 31 मई, 1956 तक आकाशवाणी, लखनऊ में ड्रामा प्रोड्यूसर के पद पर कार्य किया, किन्तु साहित्यिक कार्यो में नौकरी को बाधा मान कर त्यागपत्र दे दिया।
फ़िल्मों में : सन 1940 से 1947 ई, तक मुम्बई (बम्बई ), कोल्हापुर तथा चेन्नई (मद्रास) के फ़िल्मोद्योग में पटकथा एवं संवाद लेखन।
स्वतंत्र लेखन: 1948 से लखनऊ में रहकर स्वतंत्र लेखन।
भाषाओ की जानकारी: हिन्दी, अंग्रेज़ी, गुजराती, मराठी तथा बांग्ला भाषाओ पैर अधिकार और तमिल भाषा का भी थोड़ा-बहुत ज्ञान।